राम मंदिर निर्माण में किच्छा विधायक शुक्ला ने छह अंकों में दिया दान
किच्छा। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण के तहत अभियान चलाकर धन एकत्रित किया जा रहा है। रामकाज के लिए देश के लोग पूरे उत्साह और उमंग के साथ अपनी क्षमता के हिसाब से सहयोग कर रहे हैं। इसी क्रम में भाजपा विधायक राजेश शुक्ला ने राम मंदिर के लिए एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपये का दान दिया है। मंगलवार को अपने आवास पर पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक नरेंद्र को दान की राशि का चेक विधायक शुक्ला ने सौंपा है।
विधायक शुक्ला ने इस मौके पर अपने पिता स्व. राम सुमेर शुक्ल को याद करते हुए कहा, ”पूज्य पिता के आशीर्वाद से ही मैं इस महान रामकाज में छोटा सा समर्पण दे पा रहा हूं। ये मेरा सौभाग्य है। उन्होंने आम जनता से भी अपील करते हुए कहा कि जगत के पालनहार के लिए तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा। इसी को चरितार्थ करते सभी को यथाशक्ति व श्रद्धा के अनुसार अपना समर्पण देना चाहिए।
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम ने फिर बदली करवट, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
इसके अलावा समाजसेवी राकेश चौबे व यश मान 51-51 हजार, पवन कक्कड़ और अविरल तिवारी ने 11-11 हजार, मूलचंद राठौर, कुलदीप सिंह बग्गा व महेंद्र पाल ने 51-51 सौ तथा टीकाराम राठौर ने 2100 रुपये का दान दिया है। वहां पर मुख्य रूप से नगर खंड प्रचारक नितिन, नगर कार्यवाह कमल भाटिया, सुनील खेड़ा, सभासद संदीप अरोरा, बरीत सिंह, विजयभूषण गर्ग, विशाल गुप्ता आदि मौजूद थे।