Udham Singh NagarUttarakhand
सितारगंज न्यूज़ : मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं को परिषद से मान्यता दिलाने की मांग
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। जनहित कल्याण समिति के अध्यक्ष सलीम रिजवी ने प्रधानमंत्री 15 सूत्रीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति उपाध्यक्ष शादाब शम्स को ज्ञापन सौंप कर मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं को बेसिक शिक्षा परिषद ओयूजीसी से मान्यता दिलाकर आयोजित करने की मांग उठाई है। सलीम रिजवी ने दिए गए ज्ञापन में कहा है कि मुंशी मौलवी को हाईस्कूल, आमिल की इंटर, कामिल को स्नातक और फाजिल को परास्नातक के बराबर बताया गया है। सूचना के अधिकार में से मांगी गई जानकारी में मुंशी मौलवी और आमिल की डिग्री को अस्थाई डिग्री बताया गया है। जबकि कामिल और फाजिल को धार्मिक डिग्री बताया गया है। ये डिग्री पासपोर्ट, डीएल के साथ किसी भी नौकरी में मान्य नहीं हैं। अतः इन डिग्रियों के लिए उचित बोर्ड से मान्यता दिलाकर परीक्षा का आयोजन कराया जाए।