ब्रेकिंग न्यूज: बेसमेंट में टैंट हाउस का था गोदाम, वहीं आग सेंक रहे थे दो परिवार, लग गई आग, दो बच्चे जिंदा जले, तीन बड़े गंभीर

लखनऊ। कृष्णानगर के विराटनगर में शनिवार सुबह मकान के बेसमेंट में बने टेन्ट गोदाम में आग लगने से सगे भाइयों की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग में फंसे तीन लोगों को किसी तरह से बाहर निकाला।
हे भगवान ! गर्म करने पर सोना बन जाने वाली रेत के जौहरी ने चुकाए पचास लाख, एक साल तिजोरी में छिपाए रखी और अब…
इंस्पेक्टर महेश दुबे के मुताबिक विराटनगर निवासी शांति के घर सनी नामक व्यक्ति किराये पर रहता है। मकान ते बेसमेंट में टेन्ट हाउस भी है। सुबह शांति, सनी, उसकी पत्नी खुशबू बेटे रितिक और शांतनु आग ताप रहे थे। उसी दौरान चिंगारी उड़ कर टेन्ट हाउस के सामान पर जा गिरी।
ब्रेकिंग न्यूज: किसान आंदोलन में घुसपैठिये का उत्तराखंड कनेक्शन, पुलिस के पास पहुंचते ही अपनी पुरानी बात से मारी पलटी
देखते ही देखते चारों तरफ धुंआ फैल गया। पड़ोसियों ने लपटें उठती देख पुलिस और दमकल को सूचना दी। एफएसओ आलमबाग के मुताबिक बेसमेंट में फंसे परिवार को छत काट कर बाहर निकाला गया। रितिक और शांतनु बेहोश थे। जिन्हें सिविल अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, शांति देवी, सनी और खुशबू अस्पताल में भर्ती हैं।