अल्मोड़ा न्यूजः रानीखेत अस्पताल पहुंच डीएम ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा, बैठक लेकर दिए जरुरी निर्देश, अस्पताल के लिए दो लाख स्वीकृत
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया शनिवार को रानीखेत पहुंचे, जहां उन्होंने गोविंद सिंह महरा राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया और चिकित्सा प्रबंधन समिति रानीखेत के संचालक मंडल की बैठक ली। जिसमें उन्होंने निर्देश दिए कि मरीजों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए और दवाओं की उपलब्धता और सफाई बनी रहे। इस दौरान अनटाईड फण्ड से चिकित्सालय को 2 लाख रुपये स्वीकृत हुए।
बैठक में डीएम ने चिकित्सालय में कार्यरत संविदा कर्मचारियों का वेतन पीआरडी के माध्यम से भुगतान करने की सहमति प्रदान की। चर्चा के बाद डीएम नेे संयुक्त मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि एक कमेटी बनाकर अस्पताल परिसर में वाहन पार्किंग शुल्क पर अन्तिम निर्णय लिया जाए। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय के लिए हीटर, गीजर, कम्बल, साज-सज्जा सामग्री क्रय करने के लिये अनुमोदित मद से धनराशि व्यय करने की अनुमति प्रदान की। साथ ही अनटाईड फण्ड से चिकित्सालय को 2 लाख रुपये स्वीकृत किये। उन्होंने यह भी कहा कि वित्तीय मामलों में कोषाधिकारी की सहमति अवश्य ली जाय। उन्होंने क्रय सामग्री को स्टाक पंजिका में दर्ज करने और अभिलेखों का रखरखाव सही ढंग से करने के निर्देश भी दिए। डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि अस्पताल में मरम्मत व रंग रोगन के कार्य का प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने चिकित्सकों को जल्द आवासीय सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रयास करने के निर्देश दिए।
बैठक में समिति के सदस्यों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि अस्पताल में डिजिटल एक्स रे खराब होने व ईएनटी चिकित्सक नहीं होने से दिक्कतें हो रही हैं। इस डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में संयुक्त मजिस्टेªट रानीखेत अपूर्वा पाण्डे, सीएमओ डा. सविता हयांकी, संचालक मण्डल के सदस्य दीप भगत, कोषाधिकारी मो. सहजाद, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रानीखेत डा. केके पाण्डे, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. योगेश पुरोहित, नायब तहसीलदार विवेक राजौरी, दीप भट्ट, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी पूरन सिंह अधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।