लालकुआं न्यूज : रोजगार देने के बजाय बेरोजगार बना रही सरकार – दानू

लालकुआं। देश में बढ़ती बेरोजगारी और मंदी को लेकर युवक काग्रेंस विधानसभा अध्यक्ष कमल दानू ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि आज देश सदी…

लालकुआं। देश में बढ़ती बेरोजगारी और मंदी को लेकर युवक काग्रेंस विधानसभा अध्यक्ष कमल दानू ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि आज देश सदी की सबसे भीषण बेरोजगारी और मंदी की चपेट में है तथा मोदी सरकार ने नौजवानों को प्रतिवर्ष दो करोड़ रोजगार उपलब्ध कराने की बात कही थी, लेकिन सरकार रोजगार देने की बजाय युवकों को बेरोजगार करने पर तुली है। नोटबंदी और जीएसटी लागू करके सरकार ने व्यापार की कमर तोड़ दी है जिससे युवाओं में बेरोजगारी और हताशा बढ़ रही है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का तिहाई हिस्सा पहाड़ों में बसा है यहां के युवा पलायन कर रहे है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आर्थिक मोर्चे पर बुरी तरह असफल साबित हुई है उसकी गलत और अदूरदर्शी नीतियों की वजह से अराजकता का माहौल बना हुआ है, प्रदेश कि कई कंपनियां बंद हो रही है लेकिन मोदी सरकार अपनी गलतियों से कुछ भी सीखने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि जल्द ही केंद्र सरकार के विरोध में जन आंदोलन तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का जमीन पर अब तक पहुंचना नहीं हुआ है गरीब और मध्यम वर्ग का बुरा हाल है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *