सीएनई सहयोगी, देहरादून
उत्तराखंड प्रदेश में नियुक्ति की बाट जोह रहे बेरोजगारों के लिए एक अच्छी ख़बर है। यहां उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग आने वाले 90 दिनों के भीतर 2500 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। आयोग का लक्ष्य दो सालों में 07 हजार पदों पर कर्मचारियों की नियुक्ति करने का है।
आयोग के अध्यक्ष एस राजू की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि दो माह बाद मार्च में विभिन्न पदों पर नियुक्तिों के लिए विज्ञापन जारी किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि 2021 में ऑफलाइन, ऑनलाइन माध्यम से करीब 20 परीक्षाएं होंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि पहाड़ों में ऑनलाइन परीक्षा के लिए सेंटर नहीं मिल पा रहे हैं, यदि किसी की जानकारी में सौ कम्प्यूटर सुविधा वाला सेंटर उपलब्ध हो तो, उक्त जानकारी आयोग तक पहुंचा जा सकता है, जिसे आयोग परीक्षा केंद्र बनायेगा। आयोग द्वारा होने जा रही परीक्षाओं में आबकारी, प्रवर्तन सिपाही व कनिष्ठ अभियंता की परीक्षा 10 जनवरी को होगी। लेखा लिपिक 21 मार्च (ऑनलाइन), वैयक्तिक सहायक 21 मार्च (ऑनलाइन), सहायक अध्यापक 21 अप्रैल कनिष्ठ सहायक, 21 मई स्नातक स्तरीय पद, 21 मई (ऑनलाइन) वन दरोगा, 21 जून (ऑनलाइन), प्रस्तावित विज्ञापन और पदों की जो जानकारी साझा की गई है उसके अनुसार प्रयोगशाला सहायक 308, राजस्व उप निरीक्षक 463, लेखाकार 524, बंदीरक्षक 227, सचिवालय सुरक्षाकर्मी 33, मानचित्रकार 105, वाहन चालक 128 तथा अन्य पद 826 हैं। यहां यह बता दें कि कोरोना काल में पूरे प्रदेश में बेरोजगारी की मार पड़ी हैं। लंबे समय से प्रदेश के विभिन्न जनपदों के बेरोजगार नियुक्ति प्रक्रिया और परीक्षाएं शुरू होने के इंतजार में हैं। ऐसे में यह ख़बर राहत देने वाली है।