हल्द्वानी। श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान समिति की सूर्या देवी खंड की बैठक सूर्या देवी बैंकट हॉल, खेड़ा गौलापार में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य वक्ता सी ए दिनेश पांडे ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि पर भव्य राममंदिर का निर्माण होना राष्ट्रीय स्वाभिमान का विषय हैं तथा हर हिन्दू स्वयं को इसमें सहभागी बनाना चाहता हैं इसलिए हमें प्रत्येक घर तक टोली के माध्यम से संपर्क कर मंदिर निर्माण में सबकी सहभागिता सुनिश्चित करनी हैं। बैठक में जिला अभियान समिति के प्रमुख सूरज, अभियान समिति के खण्ड पालक एडवोकेट प्रदीप लोहनी, विकास की उपस्थिति मे सूर्या देवी खंड की अभियान समिति का गठन किया गया। जिसमें अभियान प्रमुख की जिम्मेदारी धर्मेंद्र शर्मा व सह अभियान प्रमुख की जिम्मेदारी त्रिलोक नोला एवं कल्पना सामंत को दी गई तथा हिसाब प्रमुख सुदर्शन राणा व प्रकाश को बनाया गया। साथ ही सूर्या देवी खण्ड के खेड़ा मण्डल के अभियान प्रमुख की जिम्मेदारी बसंत सनवाल व सह प्रमुख जगदीश नोला, कुंवरपुर मण्डल अभियान प्रमुख किशोर चुफाल व सह अभियान प्रमुख प्रकाश गरजोला, तथा चोरगलिया मंडल की अभियान समिति का प्रमुख प्रकाश बेलवाल व सह प्रमुख पान सिंह मेवाड़ी को बनाया गया।
समिति आगामी 15 जनवरी से 5 फरवरी तक श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु घर-घर जाकर प्रत्येक हिन्दू से सहयोग राशि एकत्र करेगी। बैठेक में उपरोक्त लोगों के अलावा मुख्य रूप से उमेश चुफाल, ललित परगाई, ललित आर्या, बसन्त सनवाल, सुदर्शन राणा, राजेन्द्र तिवारी, कल्पना सावंत, बालम बिष्ट, प्रकाश सिंह, हेमंत गुरुरानी, जगदीश सुयाल, विद्या बिष्ट, लता जोशी, बसंत आर्य, निखिल सुनाल, सोबन सिंह राठौर, सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
हल्द्वानी में बना देश का पहला पाॅलीनेटर पार्क