Breaking NewsNainitalPoliticsUttarakhand

हल्द्वानी न्यूज: मुकेश बेलवाल के नेतृत्व में सैकड़ों लोग हुए भाजपा के, भगत ने किया पार्टी में स्वागत


हल्द्वानी। आज गौलापार के लछमपुर तारानवाड में मुकेश बेलवाल उपाध्यक्ष देव भूमि उद्योग व्यापार मंडल एवम् प्रतिनिधि क्षेत्र पंचायत सदस्य के नेतृत्व में लगभग 100 लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली। इसमें कई ग्राम प्रधान एवम् क्षेत्र पंचायत सदस्य सदस्यता समिल थे प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के द्वारा सभी को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। मुकेश बेलवाल ने बताया की देश हित की बात को देखकर जो फैसले प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिए गए इन्हें देखते हुए आज इतनी बड़ी संख्या में सभी लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली। कार्यक्रम मुकेश बेलवाल के निवास स्थान लछमपुर तारानवाड गौलापार में हुआ सदस्यता लेने वालों में मुख्य रूप से अनिता बेलवाल क्षेत्र पंचायत सदस्य लछमपुर, तनुजा पांडे प्रधान लछमपुर, पूर्व चीफ कुमाऊं विद्युत विभाग हेमन्त गुररानी, भावना बेलवाल, उप प्रधान लछमपुर, कल्पना सामंत, क्षेत्र पंचायत सदस्य सीतापुर, उनके पति गजेन्द्र सामंत ,दीपक आर्या क्षेत्र पंचायत सदस्य लाखन मंडी, नीतीश बुधानी क्षेत्र पंचायत सदस्य आम खेड़ा, पुष्पा भट्ट प्रधान जगतपुर, दया नन्द पोड़ियाल उप प्रधान जगतपुर, हरीश बिरखानी प्रधान हल्डूचैड दौलिया, खिमेश बेलवाल , त्रिलोक रावत, राजू पांडे, हर्षित पचवाडी, लाखन सम्मल , दीपक कन्याल, दीप भट्ट, लवेंद्र क्वेराली, संजू ओलकिया, आदि थे। कार्यक्रम के संयोजक प्रदेश कार्यकारणी सदस्य प्रकाश गरजोला थे। इस कार्य क्रम में लालकुआं विधायक नवीन दुम्का, जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, मंडी समिति अध्यक्ष मनोज साह, कुमाऊ मीडिया प्रभारी उमेश शर्मा , ब्लाक प्रमुख रूपा देवी, प्रदेश कार्यकारडी सदस्य प्रकाश गरजोला, जिला उपाधयक्ष दिनेश खुलवे, मंडी उपाध्यक्ष रविन्द्र रैकुनी, वरिष्ठ भाजपा नेता एडवोकेट पुरन भक्त , मण्डल अध्यक्ष ललित आया, बसंत सनवाल सदस्य विभाग, कनिष्क प्रमुख श्रीकांत पांडे, अशोक पडालनी , किशोर चुफाल, नितिन सुनाल, जगदीश नौला, त्रिलोक नौला , जगदीश लोशाली, बालम बिष्ट, प्रवीन रावत, सौरव शर्मा ,प्रकाश बेलवाल,आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती