देहरादून। प्रदेश में आज भी कोरोना की रफ्तार कम नहीं हुई। आज सूबे में 620 नए रोगियों की पहचान हुई। जबकि 676 लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भेजा गया। जबकि प्रदेश में आज कोरोना की वजह से 9 मौतें हुई। प्रदेश में अब कोरोना पीडितों की कुल संख्या 84689 हो गई है जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 1384 हो गई है। अब प्रदेश के विभिन्न चिकित्सालयों में 6062 लोग अपना इलाज करवा रहे हैं।
आज देहरादून में 194, नैनीताल में 127, अल्मोड़ा में 48, उधमसिंह नगर में 40, उत्तरकाशी में 39,हरिद्वार में 36, चमोली में 34,टिहरी में 28, बागेश्वर में 22, पिथौरागढ़ में 20, रुद्रप्रयाग में 18 व चंपावत में 14 नए मरीज सामने आए। पौड़ी में आज एक भी नया मरीज सामने आए हैं।
आज सुशीला तिवारी चिकित्सालय में तीन, एम्स में एक, हिमालयन हास्पिटल जौलीग्राट में तीन, प्रयास चिकित्सालय उधमसिंह नगर में एक, वेलमैड हास्पिटल देहरादून में एक मरीज ने दम तोड़ा।