नालागढ़। नालागढ़ उद्योग संघ की बैठक राजपुरा के पास स्थित होटल कारा में आयोजित की गई। जिसमें एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बददी नरेंद्र कुमार शर्मा ने शिरकत की। बैठक में उद्योगों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई और कई निर्णय लिए गए। बैठक में उद्योग संघ के सदस्यों ने कहा कि हाईकोर्ट आदेशानुसार उद्योग कहीं से भी ट्रांसपोर्ट सुविधा ले सकते है, इस आदेश को किस तरह से लागू किया जा रहा है, जिस पर एसडीएम नालागढ़ ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेशों की कड़ाई से पालना करवाने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है। और यदि किसी उद्योग को कोई समस्या आती है, तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने कहा कि उनकी सभी से यही अपील है कि शांतिपूर्ण ढंग से कार्य करें। एस.डी.एम. ने समाजसेवा के कार्यों में सहयोग करने के लिए नालागढ़ उद्योग संघ के प्रधान सुबोध गुप्ता सहित सभी उद्योपतियों का आभार प्रकट किया और कहा कि नालागढ़ उपमंडल में जनसहयोग से हो रहे कार्य एक मिशाल है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बददी नरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि यदि किसी भी उद्योग को ट्रांसपोर्ट सहित अन्य किसी भी प्रकार की समस्या आती है, तो वह तुरंत पुलिस को सम्पर्क करें और तुरंत सहायता की जाएगी। उन्होंने कहा कि गत दिनों एक उद्योग को समस्या आई थी, जिसका पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर समाधान करवाया। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के आदेशों की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में नालागढ़ उद्योग संघ के प्रधान सुबोध गुप्ता, उद्योगपति एवं मुख्य संरक्षक एन.आई.ए. हरीश अग्रवाल, आर. जी. अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, अनिल शर्मा, बी.एस. ठाकुर, सुनील सोनी, हिमांशु चढढ़ा, अर्चना त्यागी, रजनीश शर्मा, अश्वनी गुलेरिया, रवि निरंकारी, चंदन डोगरा, डॉ. अजीत पाल जैन, देवराज गुप्ता सहित उद्योगपति सदस्य मौजूद थे।
नालागढ़ न्यूज : हाईकोर्ट के आदेशों की कड़ाई से अनुपालन करवाने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है- एसडीएम
नालागढ़। नालागढ़ उद्योग संघ की बैठक राजपुरा के पास स्थित होटल कारा में आयोजित की गई। जिसमें एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर व अतिरिक्त पुलिस…