Big News : जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी से केरल गए बच्चे सकुशल पहुंचे घर
सुयालबाड़ी। नवोदय विद्यालय समिति की प्रव्रजन नीति के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी नैनीताल से सत्र 2019-2020 में छात्र-छात्राएं जवाहर नवोदय विद्यालय, लक्किडी, वायनाड, केरल गए थे और वहाँ से भी नैनीताल आए थे ।
सत्र मार्च में ही पूर्ण हो चुका था परन्तु कोविड 19 लाकडाउन के कारण रेल व वायु यातायात बंद होने के फलस्वरूप इन छात्र-छात्राओं को वापस अपने अपने विद्यालयों तक आने जाने के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल, नोडल अधिकारी गौरव चटवाल की अनुमति व सहयोग से प्राचार्य श्री राजसिंह के मार्गदर्शन में दिनेश कुमार व नीलू जोशी को मार्गरक्षक नियुक्त कर केरल के छात्र छात्राओं को लेकर 6 मई को विशेष बस से विदा किया गया था । इसी प्रकार केरल के मार्गरक्षक नैनीताल के बच्चों को लेकर चले और दोनों दल जवाहर नवोदय विद्यालय, सिवनी, मध्यप्रदेश में मिले और बच्चों का आदान प्रदान कर वापस सड़क मार्ग से यात्रा करते हुए नैनीताल के मार्गरक्षकों ने अपने बच्चों को कल लाकर जरूरी चिकित्सा जांच के बाद स्वस्थ पाए जाने पर अभिभावकों के सुपुर्द कर दिया गया है । ये सभी बच्चे अपने अपने घरों पर ही 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन में रहेंगे ।
बच्चों की सकुशल वापसी पर अभिभावक सतीश शर्मा, खीमानंद, अनिल बजाज, नरेन्द्रसिंह धोनी, पुष्पा देवी, पूरन सिंह, देवेंद्र पाण्डे, लीलाधर आर्या, दिनेश राम, गोविंद सिंह, गणेश सिंह, शंकर सिंह आदि ने जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य राजसिंह व शिक्षक दिनेश कुमार व नीलू जोशी को इस पूरे अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए धन्यवाद व शुभकामनाएं देते हुए खुशी व्यक्त की है ।