Udham Singh NagarUttarakhand
हल्द्वानी न्यूज़ : हाथियों के हमले से हुए फसलों के नुकसान को लेकर किसानों का शिष्टमंडल इंदिरा हृदयेश से मिला
हल्द्वानी। हल्दूचौड़ क्षेत्र में लगातार हो रहे जंगली जानवरों हाथियों के हमले में हुई फसलों के बढ़ते नुकसान को लेकर आज किसानों का एक शिष्टमंडल नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश व वन संरक्षक जीवन चंद जोशी से मिला। शिष्टमंडल ने क्षेत्र बरेली रोड़ गौलापार बिन्दुखता में लगातार किसानों की फसलों के नुक़सान के बारे में बताया साथ ही गन्ना सप्लाई धान खरीद में हो रही किसानों की परेशानियों से भी नेता प्रतिपक्ष को अवगत कराते हुए विस्तार से बताया। हरीश चंद्र दुर्गापाल, पूर्व प्रधान उमेश चंद्र कबडवाल, रूक्मणी नेगी, प्रधान कैलाश दुमका, पूर्व प्रधान ब्लाक अध्यक्ष हरेनद असगोला, प्रधान नीरज रैकवार, ब्लाक अध्यक्ष कैलाश बमेटा, मुकेश दुर्गापाल, दया किशन कबडवाल, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दिनेश आर्या, प्रधान हरीश चंद्र बेलवाल, पूरन बमेटा आदि मौजूद रहे।