Udham Singh NagarUttarakhand

सितारगंज ब्रेकिंग : पालिकाध्यक्ष और सभासदों ने मेन गेट पर ताला जड़कर एसडीएम समेत अफसरों को किया बंद, आत्मदाह की चेतावनी

नारायण सिंह रावत

सितारगंज। नगर पालिका क्षेत्र में विकास कार्यों को जांच के नाम पर बाधित करने का आरोप लगाते हुए नगरपालिका अध्यक्ष और सभासदों ने 27 वें दिन भी धरना जारी रखा। इस दौरान नगर पालिका पहुंचे एसडीएम, सीओ, एसटीओ और तहसीलदार को ऑफिस में पालिका अध्यक्ष व सभासदों ने कार्यालय में बंद कर दिया। साथ ही पालिका अध्यक्ष ने समस्या का समाधान नहीं होने पर एसडीएम कार्यालय पर आत्मदाह की चेतावनी दी। इधर, पूर्व विधायक नारायण पाल ने भी पालिकाध्यक्ष और सभासदों के पक्ष में जनहित याचिका दाखिल करने की बात कही। अधिकारियों के कार्यालय में बंद करने की घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई।

बता दें कि नगर पालिका के कार्यों की प्रशासन जांच करा रहा है। इसको लेकर प्रशासन ने ठेकेदारों के भुगतान रोक दिया है। इसी मामले को लेकर नगर पालिका में पालिका अध्यक्ष और सभासदो का 27 वें दिन भी धरना जारी रहा। बुधवार को नगरपालिका पहुंची एसडीएम मुक्ता मिश्रा, कोषाधिकारी, सीओ सुरजीत सिंह और तहसीलदार परमेश्वरी लाल ने ईओ से वार्ता की। ईओ ने कार्यो का भुगतान करने से इनकार कर दिया। ईओ का कहना था कि अगर उन्होंने भुगतान कर दिया और गड़बड़ी सामने आई तो उनको ही जवाब देना पड़ेगा। उन्होंने एसडीएम से मामले में कोई स्पष्ट दिशानिर्देश देने का अनुरोध किया। इधर, अधिकारियों के पहुंचने के बाद पालिका अध्यक्ष और सभासदो ने मुख्य गेट पर तालाबंदी कर दी। सूचना के बाद यहां पर भारी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई। पालिका अध्यक्ष का कहना था कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती आंदोलन जारी रहेगा। कहा कि जल्द ही मामले का निस्तारण नहीं किया गया तो वह एसडीएम कार्यालय में आत्मदाह करेंगे।

इधर, पूर्व विधायक नारायण पाल ने कहा कि शक्तिफार्म नगर पंचायत में घपला सामने आने के बाद भी रिकवरी नहीं हो रही है और धनराशि माफ कर दी गई है।जबकि अभी मामला प्राथमिक जांच के है और भुगतान रोक दिया गया है। कहा कि वह इस मामले में हाइकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल करेंगे। इस मौके पर कोतवाल सलाहुद्दीन खान, एस एस आई सुधाकर जोशी, सिडकुल चौकी इंचार्ज सुरेन्द्र सिंह, एस आई जुली राणा, एस आई निर्मला बिष्ठ पटवाल, इधर धरना प्रदर्शन करने वालो में सभासद रवि रस्तोगी, पंकज रावत, नितिन चौहान, पंकज गहतोड़ी, जिलानी अंसारी, पूरन चौहान, संतोष दुबे, राजू हरियाणवी, सोनू माटा, अकरम बैग, रहमत हुसैन, जहूर इस्लाम, नरेंद्र आदि उपस्थित रहे। खबर लिखे जाने धरना जारी रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती