किच्छा। देर रात्रि बाइक सवार युवकों ने आवास विकास में खुलेआम फायरिंग किए जाने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों में घटना के बाद से भय का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि दो बाइक पर आए तीन युवकों ने आवास विकास निवासी व्यक्ति के घर में फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए। घटना में एक व्यक्ति बाल बाल बच गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर घटना की जांच तथा फायरिंग करने वाले आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी है।
कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में सुभाष चंद्र पुत्र चरण दास ने कहा कि वह आवास विकास गांधी पार्क के निकट रहता है और देर रात्रि लगभग 12 बजे घर के सभी लोग सो रहे थे कि इसी दौरान दो मोटर साइकिल पर आए तीन लोगों ने उनके पड़ोसी नरेंद्र कुमार का दरवाजा खटकाने के बाद उनके घर का दरवाजा पीटना शुरू कर दिया। पीड़ित के अनुसार उनके द्वारा दरवाजा खोलने के बाद आरोपियों ने खींचतान करने का प्रयास किया, जिसके पश्चात उन्होंने दरवाजा बंद कर दिया। इसी बीच आरोपियों ने फायरिंग कर दी जिसमें वह बाल-बाल बच गया।
पीड़ित के अनुसार गोली दरवाजे को चीरती हुई जाली, शीशा तथा पर्दे पर लगने के बाद घर की दीवार पर लग गई। पीड़ित ने बताया कि सभी आरोपी हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। घटना के बाद तमाम लोगों का जमावड़ा मौके पर लग गया और उन्होंने पुलिस को सूचना देते हुए कार्यवाही की मांग की। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस आपसी रंजिश, लेनदेन सहित अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है।