देहरादून। प्रदेश में आज कोरोना के संक्रमण में उछाल देखने को मिला है। आज 516 न कोरोना के मरीज सामने आए हैं। जबकि 13 कोरोना संक्रमितों की जान भी गई है। इसके उल्टे आज प्रदेश के विभिन्न कोविड चिकित्सालयों में इलाज करने के बाद 473 लोगों को घर भेजा गया। इस प्रकार प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 75784 तक जा पहुंचा है। जबकि मरने वालों की संख्या 1251 हो गई है। प्रदेश के तमाम कोविड चिकित्सालयों में अभी भी 4955 लोग अपना इलाज करवा रहे हैं।
आज देहरादून में 194, हरिद्वार में 68, नैनीताल में 67,यूएस नगर में 47, अल्मोड़ा में 33,पिथौरागढ़ में 26, पौड़ी में 20,चमोली में 17, चंपावत में 16, टिहरी में 10, उत्तरकाशी में 8, रुद्रप्रयाग में 7 और बागेश्वर में 3 नए कोरोना संक्रमित ट्रेस किए गए।
आज देहरादून के कैलाश हास्पिटल में 3, एम्स ऋषिकेश में 5,जिला चिकित्सालय बागेश्वर में एक,एचएनबी बेस चिकित्सालय श्रीनगर में एक,महंत इंद्रेश चिकित्सालय देहरादून में दो, एसटीएच हल्द्वानी में एक मरीज ने दम तोड़ा।
हल्द्वानी ब्रेकिंग : एमबीपीजी कॉलेज में महिला प्राध्यापक कोरोना संक्रमित, कॉलेज में तीन दिन का अवकाश
उत्तराखंड की गढ़वाली और कुमाऊंनी बोली को गूगल ने दिया कीबोर्ड पर स्थान, प्रदेश के लिए गौरवशाली क्षण
ब्रेकिंग भवाली : नैनीबैंड के पास बंद पड़े घर में चोरी के बाद चोर लगा गए आग