अल्मोड़ा न्यूज: अल्मोड़ा क्रिकेट लीग 10-10 का आगाज, उद्घाटन मैच में स्टेडियम ट्रेनीज विजयी, कर्नाटक ने किया विधिवत उद्घाटन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाअल्मोड़ा क्रिकेट लीग 10—10 का आगाज यहां हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में हो गया है। इसका उद्घाटन एनआरएचएम उत्तराखंड के पूर्व उपाध्यक्ष (कैबिनेट…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा क्रिकेट लीग 10—10 का आगाज यहां हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में हो गया है। इसका उद्घाटन एनआरएचएम उत्तराखंड के पूर्व उपाध्यक्ष (कैबिनेट स्तर) बिट्टू कर्नाटक ने गेंद खेलकर किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच मेहरा स्पोर्ट्स एवं स्टेडियम ट्रेनीज के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में स्टेडियम ट्रेनीज ने मेहरा स्पोर्ट्स की टीम को 7 रनों से पराजित कर उद्घाटन मैच अपने नाम किया। स्टेडियम ट्रेनीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहरा स्पोर्ट्स के सामने 10 ओवरों में 115 रन का लक्ष्य रखा। एक बार एकतरफा हो रहे मुकाबले में पुष्कर व कृष्णा की आकर्षक सलामी जोड़ी ने 80 रन तक बिना विकेट खोए बना लिए थे। लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए मुकाबला अपनी ओर खींच लिया था। पुष्कर (द्वितीय) ने 23 गेंदों में 49 रन और कृष्णा ने 43 रन का योगदान दिया। मगर वे अपनी टीम को विजय तक नहीं पहुंचा सके। स्टेडियम ट्रेनीज की ओर से पुष्कर (प्रथम) द्वारा तीन विकेट लेकर मैच को स्टेडियम ट्रेनीज के नाम कर दिया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि बिट्टू कर्नाटक ने रिबन काटकर व खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ कराया और उन्होंने कुछ गेंदें खुद भी खेली। इस अवसर पर श्री कर्नाटक ने युवाओं से आग्रह किया कि वे अपनी शारीरिक दक्षता व क्षमता को खेलों के जरिये मजबूत करें और खेलों में भविष्य संवारें। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं वरिष्ठ खिलाड़ी अजीत सिंह कार्की, पूर्व सभासद किशन लाल, राफा क्रिकेट क्लब के सचिव रोहित शैली, उपाध्यक्ष हेम जोशी, डीके जोशी, प्रकाश जोशी, देवेंद्र परिहार, प्रकाश वाणी, दीपक सतवाल, स्टेडियम कोच हीरा कनवाल समेत आयोजक मंडल की ओर से मेहरा स्पोर्ट्स के कैलाश मेहरा, भगत रावत, अंकित पांडे, अजय टम्टा, सौरभ भंडारी, किशन कुमार, अर्जुन लटवाल, शलिल पंत, खजान जोशी, पूरन सिंह मेहरा ,मनीष कांडपाल, सहित अनेकों खेल प्रेमी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ललित कनवाल ने किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *