किच्छा : सट्टे की खाई बाड़ी करता युवक गिरफ्तार, नगदी व सट्टा पर्ची बरामद, मुकदमा दर्ज

किच्छा। अवैध रूप से सट्टा की खाई बाड़ी कर रहे युवक को पुलिस टीम ने नगदी व सट्टा पर्ची के साथ दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांस्टेबल राजेश गिरी और कां. ताजवीर शाही की टीम ने चीता मोबाइल ड्यूटी के दौरान मुखबिर की सूचना पर शगुन मैरिज हॉल के निकट से एक आरोपी को पकड़ लिया। इससे पूर्व पुलिस को देख कर आरोपी ने मौके से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने पीछा कर आरोपी को पकड़ लिया।
पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम पता वार्ड नंबर 12, किच्छा, उधम सिंह नगर निवासी रफीक पुत्र अकबर अली बताया। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी रफीक के पास से 1340 रुपए की नगदी सहित सट्टे की पर्ची, एक डायरी तथा एक पैन को बरामद कर कब्जे में ले लिया। बरामद की गई सट्टा पर्ची तथा सट्टा डायरी पर तमाम अंक लिखे हुए थे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सट्टा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।