कार्तिक बिष्ट
रामनगर। दिल में जुनून हो तो कोई भी राह आसान हो सकती है जी हां ऐसा ही कुछ कर दिखाया है रामनगर के दो युवाओं ने रामनगर ढेला निवासी संतोष बिष्ट (सोनू) पुत्र आनंद सिंह बिष्ट और दीपक सती पुत्र रमेश चन्द्र सती साइकल से रामनगर से विश्व के सर्वाधिक ऊंचाई वाले शिव मंदिर तुंग़नाथ चंद्राशिला पहुंचे। बताते चले कि 12 अक्टूबर 2020 को रामनगर से साइकिल से दोनों निकले थे। वो 16 अक्टूबर 2020 को केदारनाथ पहुंचे। लेकिन प्रशासन ने उन्हें गौरीकुंड से आगे साइकल ले जाने की इजाजत नहीं दी।
जिसके बाद भी इन दोनों ने हार नहीं मानी और साइकिल से विश्व के सबसे ऊंचाई वाले शिव मंदिर तुंग़नाथ चंद्रशिला पहुंच गए। संतोष बिष्ट सोनू ढेला के निवासी हैं और कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में गर्जिया चौकी में वन आरक्षी हैं। तथा दीपक सती भिकियासेन अल्मोड़ा के निवासी हैं। यह दोनों ही ट्रेकिंग और हिकिंग के शौक़ीन हैं। इन लोगों ने माउंटेनरिंग के कोर्स भी किए हुए है। सोनू बताते है कि साइकिल से जाने का उद्देश्य क्लीन अप उत्तराखंड, प्रदूषण कम करना, लोगों को फ़िट्नेस के प्रति जागरुक करना था। और वो उत्तराखंड में बाहर से आने वाले लोगों को भी यहीं संदेश देना चाहते हैं की उत्तराखंड आए तो गंदगी ना फैलाए। दीपक और संतोष के साथ लोकेश बिष्ट निवासी ढेला भी थे लोकेश ने उन्हें इस सफर में सहायता की तथा दोनों का सफ़र आसान बनाया।