सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा जिलांतर्गत थाना भतरौजखान की पुलिस ने 10 किलो गांजे के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। यह दोनों लोग बिना नंबर की मोटरसाईकिल से सफर तय कर रहे थे। बरामद गांजे की कीमत करीब 40 हजार रुपये बताई गई है।
मामले के अनुसार भिकियासैण चौकी प्रभारी देवेन्द्र सिंह सामन्त कांस्टेबिल शमीम अहमद व महेन्द्र कुमार के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच चौकी तिराहा भिकियासैण पर एक बिना नम्बर की मोटरसाईकिल हीरो स्प्लैन्डर को रोका गया और उसके चालक से पूछताछ की गई। मोटरसाईकिल में सवार दो लोगों के बैगों को चेक करने पर कुल 10 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। जिसकी कीमत 40 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस ने दोनों युवकों रोहित कुमार पुत्र दरबानी राम, निवासी चैकोनी मोना, रानीखेत तथा विक्रम सिंह पुत्र राजेन्द्र कुमार, निवासी गोपाल नगर, पोस्ट आनन्द नगर मालधन रामनगर, नैनीताल को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आई। थानाध्यक्ष भतरौजखान अनीष अहमद ने बताया कि इन दोनों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत मामला पंजीकृत कर लिया है और मोटरसाईकिल को सीज किया गया है। यहां उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को मादक पदार्थो के तस्करों पर सर्तक दृष्टि रखने एवं बैरियरों पर गहन चैकिंग करने के निर्देश दिए हैं। इन्हीं निर्देशों के क्रम में पुलिस लगातार नजर रखे हुए है।
अल्मोड़ा ब्रेकिंग: पुलिस के हत्थे चढ़े दो गांजा तस्कर, बिन नम्बर के वाहन में कर रहे थे सफर; 10 किलो गांजा बरामद, वाहन सीज
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाअल्मोड़ा जिलांतर्गत थाना भतरौजखान की पुलिस ने 10 किलो गांजे के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। यह दोनों लोग बिना नंबर…