यूपी : पति ने पत्नी को फावड़े से दो टुकड़ों में काटा, फिर कटा सिर हाथ में लेकर पहुंचा कोतवाली
यूपी/बांदा। पड़ोसी युवक से अवैध संबंध होने के शक में पति ने आज फावड़े से अपनी पत्नी के शरीर को दो टुकड़ों में काट डाला। इस दौरान उसके सिर को धड से अलग कर दिया। इसके बाद उसके कथित प्रेमी पर भी हमला किया, जिससे वो घायल गया। इतना ही नहीं, आरोपी पति ने फावड़े और पत्नी के कटे सिर को हाथ में लेकर सरेआम बाजार से होते हुए कोतवाली पहुंच गया, जिसे देखकर कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया। हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद उसने पूरी कहानी सुनाई। यह घटना बबेरू थाना क्षेत्र के अतर्रा रोड की है।
पड़ोसियों का कहना है कि सुबह चिन्नर यादव का पत्नी विमला में विवाद हुआ था। वो फावड़ा लेकर पहले बगल में रहने वाले रवि पर वार करने के लिए दौड़ा। इसपर पत्नी ने जब बचाव किया तो उसने विमला के पैर में फावड़ा मारा और फिर गर्दन काट दी।
पडोसी महिला के मुताबिक लोग आगे आते की उनपर भी फावड़ा तान लिया। यह नजारा देखकर आस-पड़ोस व रिश्तेदार दहशत में आ गए। अपनी जान बचाने के लिए यहां वहां छुप गए। इस घटना से पूरे बबेरू कस्बे में सनसनी फैल गई।
तीन बच्चों की गला दबाकर हत्या करने के बाद पिता भी झूला फंदे पर, मां की कैंसर से पहले ही हो गई थी मौत
चिन्नर यादव बदहवास होकर पत्नी का सिर लेकर बाजार होते हुए सीधे पुलिस के पास कोतवाली पहुंच गया। वो पत्नी के बाल से उसके कटे सिर को अपने हाथ में लिए था। जिससे कोतवाली में हड़कंप मच गया।
कोतवाली पहुंचे आरोपी चिन्नर यादव ने बताया कि उसकी पत्नी का अवैध संबंध बगल में रहने वाले रवि से चल रहा था। उसने कई बार पत्नी को इस रिश्ते को तोड़ने के लिए समझाया था। फिर भी जब वह नहीं मानी तो पत्नी का सिर काट दिया है।
बबेरू कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक जयश्याम शुक्ला ने बताया कि हत्यारोपी अपने हाथ में महिला का कटा सिर लेकर सरेआम बाजार से होता हुआ कोतवाली पहुंचा। इसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में भी वायरल किया है।
पुलिस ने बताया कि हत्यारोपी पति चिन्नर यादव ने पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध किसी और व्यक्ति से थे, इसलिए उसने वारदात को अंजाम दिया है।
बताते चले कि महिला के दो बेटे हैं, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। मजदूरी करने वाला चिन्नर यादव लॉकडाउन के दौरान प्रयागराज से घर आया हुआ था। वर्तमान समय वह बबेरू कस्बे में किराए के मकान में रहता है।
आधार कार्ड खो गया है, तो घर बैठें ऐसे निकाल सकते हैं डिजिटल कॉपी, जानिए तरीका