सितारगंज : कुलदीप गंगवार बने भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। वार्ड नंबर एक निवासी कुलदीप गंगवार को भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। कुलदीप को भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा का प्रदेश मंत्री बनाया गया है। लंबे समय से पूर्ण रूप से भाजपा संगठन के लिए काम करने वाले कुलदीप गंगवार को लंबे समय के कार्य अनुभव का लाभ मिला है।
भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड ने कुलदीप गंगवार को प्रदेश मंत्री ओबीसी मोर्चा का दायित्व सौंपा है। इस पर कुलदीप गंगवार का कहना है पार्टी ने आज तक जो भी कार्य मुझे सौंपा है उसको मैंने पूर्ण श्रद्धा और निष्ठा के साथ निभाने का प्रयत्न किया है और आज भी पार्टी ने जिस विश्वास के साथ मुझे यह दायित्व दिया है उस विश्वास को कायम रखते हुए भारतीय जनता पार्टी और समाज के लिए और बेहतर कार्य करने के लिए प्रयासरत रहूंगा। भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास में विश्वास रखते हुए कार्य करने वाली पार्टी है।
यह भी पढ़ें : आज से हल्द्वानी और कोटद्वार बस अड्डे से जयपुर के लिए बस सेवा शुरू