AlmoraCrimeUttarakhand
अल्मोड़ा : बाज नहीं आ रहे लोग, दो दिन में सवा सौ लोगों से वसूला 20,400 रुपये संयोजन
अल्मोड़ा। नियमों का उल्लंघन करने से लोग बाज नहीं आ रहे। जबकि हर रोज बड़ी संख्या में नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई अमल में आ रही है। गत दो दिनों में कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने वाले सवा सौ लोग पुलिस की पकड़ में आए, जिनके खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई हुई और इनसे कुल 20,400 रुपये का संयोजन जमा कराया गया।
इन 125 लोगों में बिना मास्क के बाजार में घूमने वाले 47 व्यक्ति, सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को ठेंगा दिखाने वाले 78 व्यक्ति शामिल हैं। ये तो वे लोग हैं जहां तक रेगुलर पुलिस की नजर पड़ रही है। इसके अलावा कई लोग हैं, जो इन नियमों को ताक में रखकर पुलिस की नजर से बच रहे हैं या जहां पुलिस नहीं पहुंच पा रही है। यही मनमानी कोरोना संक्रमण को बढ़ाने के संकेत दे रही है या इसी मनमानी से संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है।