AlmoraUttarakhand
अल्मोड़ा : बकरी चराने गए बच्चे गायब, बरामद कर परिजनों को सौंपे
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
दन्या थानांतर्गत गत 22 सितंबर की रात ग्राम कुमड़ निवासी कैलाश राम पुत्र हीरा राम ने दन्या थाने को सूचना दी कि उनके गांव के 3 बच्चे दोपहर बकरी चराने जंगल गये थे, लेकिन अभी रात तक घर नहीं लौटे। सूचना मिलते ही आनन—फानन में थानाध्यक्ष संतोष तिवारी ने पुलिस टीम बनाकर बच्चों के सुराग में लगा दी। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार टीम ने बच्चों को सकुशल बरामदगी के लिए सभी सम्भावित क्षेत्रों में खोजबीन, सुरागरसी—पतारसी की। लोगों से संपर्क साधा और तब जाकर बच्चों का चलनीछीना में पता चला। पुलिस ने तीनों बच्चों को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। चलनीछीना से सकुशल बरामद कर अभिभावकों के के सुपुर्द किया गया। इस पर परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।