ब्रेकिंग न्यूज : रानीखेत से युवती को लेकर फरार दो बिहारी युवकों को हल्द्वानी पुलिस ने दबोचा
हल्द्वानी । रानीखेत के पिल्खुनी गांव से एक युवती को लेकर फरार हुए बिहार के दो युवकों को हल्द्वानी पुलिस ने दबोच लिया । हल्द्वानी पुलिस ने रानीखेत के इस क्षेत्र की राजस्व पुलिस को घटना की जानकारी दी ।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात तीन पानी इलाके में रात्रि गश्त के दौरान पुलिस को दो युवक एक युवती जाते हुए दिखाई पड़े। शक होने पर पुलिस ने उन्हें रोका और पूछताछ की लेकिन वे पुलिस को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।
इसके बाद पुलिस उन्हें पकड़कर थाने ले आई जहां सख्ती से पूछताछ में युवकों ने अपने नाम अफरोज और सैफुल्लाह बताया बताए। वे बिहार के बेरिया जिले के रहने वाले हैं । युवकों ने बताया कि वे रानीखेत में मजदूरी करने के लिए गए थे।
? ताजा खबरों के लिए ज्वाइन व्हाट्सएप ग्रुप Click Now ?
जहां उनकी युवती से जान पहचान हुई और धीरे-धीरे एक युवक से युवती की नजदीकियां बढ़ने लगी। इसके बाद दोनों युवक युवती को लेकर फरार हो गए । पुलिस में रानीखेत संपर्क करके पिल्खुनी क्षेत्र की राजस्व पुलिस से मालूमात हासिल की तो पता चला कि युवती के पिता ने पहले ही युवती के अपहरण की शिकायत राजस्व पुलिस में दर्ज करा रखी है।
कोरोना पाजिटिव इंदिरा ह्दयेश उपचार को पहुंची देहरादून से मेंदाता
पति ने गर्भवती पत्नी का हंसिये से पेट फाड़ाकर देखा बेटा है या बेटी, बीवी गंभीर, पति गिरफ्तार
बेरीनाग के बानड़ी में ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
रानीखेत से युवती को लेकर फरार दो बिहारी युवकों को हल्द्वानी पुलिस ने दबोचा
सितारगंज : आठ दिन से लापता युवक का जंगल में मिला शव, मछली मारने गया था