रुद्रपुर। पुलिस ने कोरोना एक व्यक्ति को अपने ट्रक का परिचालक बना कर बिलासपुर बार्डर तक छोड़ने वाले ट्रक चालक को दबोच लिया है। उसे जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है जबकि उसका ट्रक रामपुर रोड पर बार्डर के पास ही खड़ा है। हम आपको बता दें कि जिस व्यक्ति को यह ट्रक चालक अपने साथ परिचालक बना कर लाया था कल ही ही उसकी सैंपल रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। इसके बाद से पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही थी। उसे कल रात बार्डर पर तैनात एसआई मुकेश मिश्रा की टीम ने पकड़ा और आइसोलेशन में भर्ती कराया गया। चालक यूपी के मैनपुरी का रहने वाला है। अब स्वास्थ्य महकमा दिल थाम कर उसकी सेंपल रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है। इसके अलावा बार्डर पर ही पकड़े गए दूसरे युवक के साथ आए तीन और युवक भी आइसोलेशन में अपनी सैंपल रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। इस युवक को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। आज इन सभी की रिपोर्ट प्राप्त होने की संभावना है।
लेटेस्ट ख़बर के लिए जुड़िये हमारें व्हाट्सएप्प ग्रुप से,
https://chat.whatsapp.com/
DgdwsJJqlSTGKfpD5GJ6vb