बीबीएन। औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में पंजाब व हरियाणा बॉर्डरों से लोगों को आने जाने में आ रही भारी दिक्कतों को सरकार के सामने उठाने के लिए दून से पूर्व विधायक एवं कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार चौधरी की अगुवाई में बरोटीवाला बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन किया गया। इस
दौरान हिमाचल सरकार व दून से विधायक परमजीत पम्मी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। धरना प्रदर्शन के दौरान दौरान सरकार से औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के बॉर्डर खोलने की मांग उठाई गई।
इस मौके पर दून के पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी ने दी चेतावनी कहा कि अगर जल्द ही पहचान पत्र के माध्यम से लोगों की एंट्री नहीं शुरू की गई तो कांग्रेस इस मामले को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर देगी। उन्होंने कहा कि पूरा देश अनलॉक हो चुका है जबकि प्रदेश का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन अभी भी सील करके रखा गया है।
उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर से मांग की है कि बीबीएन क्षेत्र को जल्द से जल्द खोला जाए। राम कुमार चौधरी ने एसडीएम नालागढ़ के माध्यम से सीएम जयराम ठाकुर को ज्ञापन भी भेजा।
बीबीएन ब्रेकिंग: औद्योगिक क्षेत्र में आवागमन सुगम बनाने के लिए कांग्रेस ने बरोटीवाला बार्डर पर दिया धरना
बीबीएन। औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में पंजाब व हरियाणा बॉर्डरों से लोगों को आने जाने में आ रही भारी दिक्कतों को सरकार के सामने उठाने के…