सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी का सेवा सप्ताह सोमेश्वर क्षेत्र में गति पकड़ रहा है। जिसके तहत वृक्षारोपण एवं स्वच्छता के कार्यक्रम चल रहे हैं। इसी क्रम में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की एक टीम ने कोसी व साईं नदियों के संगम पर स्थित काल भैरव मन्दिर व शमशानघाट पर उगी घास की सफाई की गई और इन स्थलों पर पौधारोपण किया गया। तय किया गया है कि सेवा सप्ताह के कार्यक्रम प्रत्येक बूथ व गांव स्तर पर चलेंगे, जिन्हें बूथ व गांव के कार्यकर्ता तन—मन से सफल बनाएंगे।
उक्त सफाई व पौधारोपण कार्यक्रम में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र कैड़ा, विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी, मण्डल अध्यक्ष खड़क सिंह नेगी, व्यापार मण्डल अध्यक्ष आनंद सिंह बोरा, ललित मोहन, केवलानंद जोशी, गणेश मेहरा, नंदन गोस्वामी, कमल कैड़ा, ललित दोसाद आदि कई लोग शामिल हुए।
सेवा सप्ताह : कोसी—साईं के संगम पर भाजपा ने सफाई कर पौधे रोपे
RELATED ARTICLES