ब्रेकिंग न्यूज : घर से फरार प्रेमी-प्रेमिका चंडीगढ़ से बरामद लेकिन वापसी में हो गई प्रेमी की मौत, फंस गई पुलिस

हरिद्वार। उत्तराखंड में प्रेमी जोड़ों को लेकर पिछले दिनों से अच्छी खबरें नहीं आ रही हैं। काशीपुर में प्रेम विवाह करने वाले जोड़े को लड़की के पिता ने गोलियों से भून डालने की खबर अभी पूरी तरह से लोग भूले भी नहीं थे कि कल शाम तो काशीपुर के ही बसपा नेता ने रामपुर में जाकर प्रेम विवाह करने वाली अपनी ही बेटी और उसके पति पर गोलियां चला दीं। अभी आरोपी को पुलिस पकड़ नहीं सकी है और अब अगली खबर रुड़की से आ रही है, जहां चंडीगढ़ से पकड़ कर लाए गए प्रेमी जोड़े का युवक पुलिस कस्टडी में मर गया। युवक के परिजनों ने पुलिस के उसकी मौत का जिम्मेदार बताया है।
मिली जानकारी के अनुसार रुड़की कनखल का रहने वाला एक प्रेमी जोड़ा अपने घरों से फरार हो गया था। पुलिस दोनों तलाश में जुटी थी इसी बीच पुलिस को खबर मिली की घर से फरार युवक युवती चंडीगढ़ में पनाह लिए हुए हैं। पुलिस ने चंडीगढ़ में बताए गए स्थान पर दबिश दी और दोनों को दबोच लिया। ? न्यूज़ व्हाट्सएप ग्रुप Click Now ?
पुलिस का कहना है कि टीम प्रेमी—प्रेमिका को लेकर वापस लौट रही थी कि अचानक युवक की तबीयत बिगड़ गई और टीम ने उसे रुड़की के आरोग्यम चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। अब इस मामले में युवक के परिजन पुलिस को उसकी मौत हो जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। दूसरी ओर युवक के शव का पोस्टमार्टम तीन डाक्टरों के पैनल के माध्यम से कराया गया है। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद अधिकारी आगे की कार्रवाई तय करेंगें।