हल्द्वानी ब्रेकिंग : छह माह पूर्व रामपुर रोड से गायब हुई महिला बच्ची संग बरेली रोड पर प्रेमी के घर से बरामद
हल्द्वानी। 18 मार्च को रामपुर रोड स्थित अपने पति के घर से बच्ची के साथ लापता हुई घर महिला को पुलिस ने लगभग 6 महिने बाद बरेली रोड स्थित उसके प्रेमी के घर से बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार 4 मई को रामपुर रोड पर रहने वाले पप्पू लाल ने हल्द्वानी कोतवाली में अपनी पत्नी 27 वर्षीय रामा देवी 18 मार्च से लापता होने की जानकारी पुलिस को दी थी। पप्पू लाल के अनुसार रामा देवी अपने साथ सात वर्षीय बेटी को भी ले गई थी। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने प्रभारी निरीक्षक एसओजी अबुल कलाम एवं लता बिष्ट प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल हल्द्वानी को गुमशुदा को सकुशल बरामद तलाश करने हेतु निर्देश दिए थे ।
? न्यूज़ व्हाट्सएप ग्रुप click now ?
इस बीच पुलिस टीम ने गुमशुदा को सकुशल बरामद करने हेतु हल्द्वानी व आसपास के क्षेत्र में काफी तलाश किया लेकिन वह नहीं मिल पा रही थी जिसके बाद पुलिस ने फिर अभियान चलाकर गुमशुदा रामादेवी को हल्द्वानी में लगभग 6 माह से अपनी पहचान छुपा कर अपने प्रेमी मुकेश पुत्र विष्णु निवासी मैलानी लखीमपुर खीरी हाल निवासी बरेली रोड गली नंबर 2 धान मिल हल्द्वानी के साथ आज लता बिष्ट प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल हल्द्वानी के नेतृत्व में टीम ने उसकी पुत्री प्रीती उम्र 7 वर्ष के साथ हल्द्वानी से सकुशल बरामद कर जांच अधिकारी उप निरीक्षक उमेश रजवार कोतवाली हल्द्वानी को आवश्यक कार्रवाई करने हेतु सौंप दिया गया।