नालागढ़ न्यूज : दूसरे दिन भी चला “जुकाम को हल्के में न लें” अभियान

नालागढ़। कोविड-19 के संदर्भ में “जुकाम को हल्के में न लें” नामक जागरूकता अभियान के दूसरे दिन 5 सितंबर को नालागढ़ उपमंडल के विभिन्न क्षेत्रों…

नालागढ़। कोविड-19 के संदर्भ में “जुकाम को हल्के में न लें” नामक जागरूकता अभियान के दूसरे दिन 5 सितंबर को नालागढ़ उपमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार वाहन द्वारा लोगों को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बारे में जागरूक किया गया। उपमंडल के गांव जोघों, पंजैहरा, बघेरी, पटेड़, नवांग्रां, पल्ली, सोभन माजरा, रेड मलपुर, प्रकाश ढाबा, गोलजमाला, तथा टेंपो यूनियन नंगल इत्यादि क्षेत्रों में जाकर टीम सदस्यों द्वारा कोरोना से बचाव के दृष्टिगत जुकाम, खांसी, बुखार, तथा सांस संबंधी तकलीफ जैसे आरंभिक लक्षणों को हल्के में न लेने के अलावा सामाजिक दूरी तथा सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने के महत्व बारे संदेश दिया गया। जागरूकता टीम सदस्यों द्वारा उपमंडल के विभिन्न गांवों तथा कस्बों में जाकर करीब एक हजार जरूरतमंद व्यक्तियों को उपमंडल प्रशासन की ओर से मुफ्त मास्क वितरित किए तथा कोरोना वायरस से बचाव में मास्क के महत्व बारे जानकारी दी।
इसके अतिरिक्त उपमंडलाधिकारी नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर द्वारा हाल ही में नालागढ़ के समीप आकाश हॉस्पिटल के चिकित्सकों की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आने के पश्चात क्षेत्र वासियों से अपील की है कि पिछले 15 दिनों में आकाश हॉस्पिटल के चिकित्सकों के संपर्क में आए व्यक्ति अपनी जानकारी बिना घबराए नालागढ़ प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को दें इसके अतिरिक्त यदि वे कहीं कार्यरत हैं तो इसकी सूचना भी अपने संस्थान को भी दे। उन्होंने कहा कि इस विषय में सूचना देना अत्यंत आवश्यक है तथा सूचना छुपाए जाने की स्थिति में दोषी व्यक्ति के खिलाफ एपिडेमिक एक्ट के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्हें बताया कि किसी भी प्रकार की सूचना व सहायता के लिए कोई भी व्यक्ति हेल्पलाइन नंबर 01795 223024 तथा 01795221 204 पर संपर्क कर सकते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *