नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1813 नए मामले सामने आए हैं और 71 लोगों की मौत हुई है। 24 घंटों के अंदर हुई मौतों में अब तक का ये देश में सर्वाधिक आंकड़ा है। कल की तुलना में आज कोरोना के नए मामलों में भी बढ़ोत्तरी हुई है। देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 31787 हो गई है, जिसमें 7797 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है और देश में अभी 22982 कोरोना के एक्टिव केस हैं। पूरे देश में कोरोना से एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और यह संख्या अब 1008 हो गई है। वहीं, राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस (COVID-19) के 29 नए मामले सामने आए हैं। यहां मरीजों की संख्या 2393 हो गई है और 53 लोगों की मौत हो गई है। 781 लोग ठीक हो गए हैं।