👉 घर में बिना कुछ बताए हो गई थी गुम, पुलिस ने दिखाई तत्परता
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिलांतर्गत कोतवाली द्वाराहाट क्षेत्र की निवासी एक एक 23 वर्षीय युवती गुम हो गई। जो मानसिक रुप से अस्वस्थ बताई गई है। उसके पिता की सूचना पर पुलिस ने गहन छानबीन की और महिला को 7 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।
दरअसल, बीते गुरुवार को कोतवाली द्वाराहाट क्षेत्र निवासी अर्जुन सिंह नामक व्यक्ति ने हेल्पलाइन नंबर डायल 112 के माध्यम से कोतवाली द्वाराहाट में सूचना दी कि उनकी 23 वर्षीय पुत्री, जो मानसिक रुप से अस्वस्थ है, घर से बिना बताये कहीं चले गई है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक विनोद जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सभी संभावित स्थानों पर युवती की तलाश की और सुरागरसी-पतारसी करते हुए मोहान चैक पोस्ट से गुमशुदा महिला को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। इस कार्य में प्रभारी एसओजी सुनील धानिक के नेतृत्व में एसओजी टीम ने सहयोग दिया। बाद में परिजनों ने पुलिस टीम की त्वरित कार्यवाही के लिये प्रशंसा की और युवती को तलाशने के लिए आभार व्यक्त किया। पुलिस टीम में एसआई भगवान सिंह, हेड कांस्टेबल चन्द्र प्रकाश, कांस्टेबल रामेश्वर सिंह शामिल रहे।

