HomeBreaking NewsQuarb Breaking: बीच सड़क में रोडवेज की बस खराब, सात घंटे जाम

Quarb Breaking: बीच सड़क में रोडवेज की बस खराब, सात घंटे जाम

👉 दूसरे दिन भी यात्रियों ने झेली भारी फजीहत, तड़के से आवागमन बाधित
👉 क्वारब चौकी व अल्मोड़ा की पुलिस ने भारी मशक्कत कर खोला लंबा जाम

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी (नैनीताल): तीन जिलों की लाइफ लाइन क्वारब में बीते बुधवार से मुश्किलें खड़ी हो रही हैं। बुधवार को क्वारब के प्रभावित क्षेत्र में एक बस व ट्रक के मलबे में फंस जाने से भारी मुश्किल खड़ी हो गई थी और यातायात काफी देर प्रभावित रहा, तो आज गुरुवार को तड़के से ही क्वारब में सात घंटे जाम में लोग रुबरु हुए। दरअसल, गुरुवार को क्वारब में रोडवेज की बस बीच सड़क में खराब हो गई और उसके पहिये वहीं जाम हो गए।

क्वारब में गुरुवार तड़के करीब 4 बजे से जाम लगना शुरू हुआ, जो बढ़ते ही चला गया और बाद तक एक से डेढ़ किमी लंबा जाम लग गया। सड़क पर दोतरफा वाहनों की लंबी कतार लग गई। बताया गया है कि हल्द्वानी से पिथौरागढ़ जा रही रोडवेज की बस बीच सड़क में खराब हो गई। यहीं से जाम लगना शुरू हो गया। क्वारब चौकी पुलिस व अल्मोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची, मगर जाम इतनी बेतरतीब ढंग से लग गया कि इसे आसानी से खोलना संभव नहीं हो सका। सुयालबाड़ी संवाददाता अनूप सिंह जीना से इस विकट समस्या के संबंध में एसएसपी अल्मोड़ा से दूरभाष पर वार्ता की। इसके बाद पुलिस बल की भारी मशक्कत से करीब सात घंटे बाद पूर्वाह्न 11 बजे जाम खुल सका। इस बीच वाहनों को यत्र-तत्र हटाने को लेकर पुलिस, वाहन चालकों व यात्रियों के बीच मामूली बहसें भी हुई। बहरहाल कई लोगों की ट्रेनें छूट गई, तो कई यात्रियों के तय कार्यक्रमों में खलल पड़ गया। घंटों जाम में फंसने से यात्रियों व चालकों ने भारी परेशानी झेली।

बीते बुधवार को भी क्वारब में पहाड़ी से मलबा गिरने से डेढ़ घंटे से अधिक समय तक यातायात बाधित रहा था। बुधवार को क्वारब में खतरा बनी पहाड़ी से मलबा गिर गया था और इस मलबे में एक यात्री बस और एक ट्रक फंस गया था। इससे बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई थी। इस कारण बीते दिन सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक क्वारब में आवागमन ठप रहा। बमुश्किल मलबा हटाने व फंसे वाहनों को निकालने के बाद स्थिति सामान्य हो सकी थी, मगर आज जाम ने स्थिति और खराब कर दी। इस कारण अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों के यात्रियों को आवाजाही में परेशानी को सामना करना पड़ा।

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments