👉 तीन करोड़ की लागत से दशकों बाद सुगम आवागमन, करीब 400 की आबादी लाभान्वित
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत जनपद अल्मोड़ा के विकासखंड सल्ट क्षेत्र में ग्राम मनालधूरा से नाननकोटी तक 3 किलोमीटर लंबे मोटरमार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। करीब 3 करोड़ रुपये की लागत से क्षेत्रवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो गई है। इससे क्षेत्रीय जनता को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी और ग्रामीण जीवन में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिलेगा।
इस मार्ग निर्माण कार्य से अब ग्रामीणों को मुख्य बाजार, स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा संस्थानों एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं तक पहुंचने में आसानी हो गई है। इतना ही नहीं कृषि एवं स्थानीय उत्पादों को किसान आसानी से बाजार पहुंचा सकेंगे। अधिशाषी अभियंता पीएमजीएसवाई सल्ट आशीष कुमार सिंह ने बताया कि करीब 3 करोड़ रुपए से निर्मित इस सड़क का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों को क्षेत्रवासियों को आवागमन की सुगम सुविधा देना, सामाजिक-आर्थिक विकास को गति देना व आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित सहायता सुनिश्चित करना है। इस सड़क से उक्त दोनों गांवों की 391 की आबादी को सीधा लाभ हुआ है। ग्रामीण अपने कार्यों के लिए सुगम मार्ग का प्रयोग कर रहे हैं।
अब तक ग्रामीणों को सड़क तक पहुंचने के लिए लंबा पैदल सफर करना पड़ता था। अधिशासी अभियंता ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर कनेक्टिविटी हेतु कार्य किये जा रहे हैं, जिससे दूरस्थ गांवों को मुख्यधारा से जोड़ने में सहायता मिल रही है। स्थानीय लोग सड़क पर आवागमन शुरू होने से खुश हैं। उन्हें उम्मीद है कि अब गांवों के विकास को नई दिशा मिलेगी।

