सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: निकटवर्ती पीएम श्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग के 77 विद्यार्थियों के दल ने बुधवार को आर्यभट्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट ऑफ़ ऑब्जर्वेशनल साइंसेज (एरीज) नैनीताल का फील्ड विजिट किया। जहां से बच्चों ने तमाम अहम् जानकारियां जुटाईं और काफी प्रभावित हुए। इससे उनमें वैज्ञानिक सोच विकसित हुई। इससे पूर्व दिवस विद्यालय में बालिका किशोरावस्था कार्यक्रम आयोजित हुआ।
भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं ने एरीज में हो रहे विभिन्न शोध कार्यों की जानकारी प्राप्त की। विद्यार्थियों ने टेलीस्कोप के माध्यम से सन स्पॉट्स देखे एवं 104 सेंटीमीटर संपूर्णानंद टेलीस्कोप को देखा। छात्र-छात्राओं ने डॉ. जितेंद्र सिंह एवं अन्य वैज्ञानिकों से वार्तालाप करते हुए अपनी जिज्ञाषाएं शांत कीं। विद्यार्थियों ने प्लेनेटोरियम में प्रकाश प्रदूषण संबंधी जानकारी ली। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. कपिल नयाल ने भ्रमण को विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी बताया। भ्रमण दल में भ्रमण प्रभारी संजय पांडे, टीडी भट्ट, कमलेश जोशी, भगवत सिंह बगड्वाल, सुनीता बोरा, हिमांती टम्टा एवं योगिता तिवारी शामिल रहे।
बालिकाओं को किया जागरूक

बीते मंगलवार को पीएम श्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में किशोरावस्था बालिका कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सक डॉ. रुचिका कविदयाल एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. कपिल नयाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। डॉ. रुचिका कविदयाल ने किशोरावस्था में बालिकाओं में होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक बदलावों की जानकारी दी। बताया कि संतुलित आहार, पर्याप्त नींद, नियमित व्यायाम और स्मार्टफोन के संतुलित प्रयोग से किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तनों के साथ अच्छे से सामंजस्य बैठाया जा सकता है। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. कपिल नयाल ने विद्यार्थियों से किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अभिभावकों एवं शिक्षकों से समस्या साझा करने को कहा। कार्यक्रम में हितेश दुर्गापाल, काउंसलर पिंकी भोज, कार्यक्रम प्रभारी योगिता तिवारी, टीडी भट्ट, निर्मल कुमार पंत, प्रदीप सलाल, कमलेश जोशी, भगवत सिंह बगडवाल एवं रेखा आर्या उपस्थित थे। संचालन संजय पांडे ने किया।

