देहरादून: उत्तराखंड से मॉनसून भले ही विदा हो गया हो, लेकिन पहाड़ों में बारिश का सिलसिला थम नहीं रहा है। मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों यानी 6 और 7 अक्टूबर को राज्य के कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
6 अक्टूबर: इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, 6 अक्टूबर (सोमवार) को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून, टिहरी और हरिद्वार में भारी बारिश के आसार हैं। इन इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।
चार हजार मीटर से ऊपर के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी भी हो सकती है।

7 अक्टूबर: ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना
7 अक्टूबर (मंगलवार) को पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में निचले इलाकों में भारी बारिश और उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है। इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
प्रशासन अलर्ट पर
मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन, पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग सतर्क हो गए हैं। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें संवेदनशील इलाकों में तैनात की गई हैं। साथ ही, आपदा कंट्रोल रूम से हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।
अगस्त-सितंबर में भी बरपा था बारिश का कहर
इस साल अगस्त और सितंबर में भी मॉनसूनी बारिश ने उत्तराखंड में भारी तबाही मचाई थी। आंकड़ों के अनुसार, राज्य में इस सीजन 22% ज्यादा बारिश दर्ज की गई।
- बागेश्वर: सामान्य से 241% अधिक बारिश
- टिहरी गढ़वाल: सामान्य से 58% अधिक
- हरिद्वार: सामान्य से 55% अधिक
- पौड़ी गढ़वाल: सामान्य से 30% कम, फिर भी भारी नुकसान
- चंपावत: सामान्य से 7% कम बारिश
सावधानी बरतने की अपील : मौसम विभाग ने लोगों से पहाड़ी इलाकों में यात्रा करते समय सतर्क रहने और नदियों-नालों से दूर रहने की सलाह दी है।
बारिश अलर्ट की मौसम विभाग द्वारा जारी सूचना —

