पढ़िए कहां—कहां और कब चलेगा बारिश का दौर
देहरादून। उत्तराखंड मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए बारिश और आकाशीय बिजली को लेकर मौसम अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, 2 अक्टूबर के बाद राज्य में फिर से मौसम का मिजाज बदल सकता है। 5 और 6 अक्टूबर, 2025 को उत्तराखंड के कई जिलों में तीव्र से अति-तीव्र बारिश के साथ ही ओलावृष्टि और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
🔹 किन जिलों में होगी भारी बारिश?
मौसम विभाग के अनुसार, देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं गर्जना के साथ बिजली चमकने और तेज बारिश होने की संभावना है।
इसके अलावा, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, चम्पावत और उधम सिंह नगर में भी वर्षा और बिजली गिरने की घटनाएं देखने को मिल सकती हैं।
🔹 कब-कब रहेगा असर?
- 2 अक्टूबर 2025 → कई इलाकों में गर्जना के साथ बारिश
- 3 व 4 अक्टूबर 2025 → मौसम शुष्क रहने की संभावना
- 5 व 6 अक्टूबर 2025 → फिर से तीव्र बारिश और आंधी-तूफान का दौर
🔹 मौसम विभाग की चेतावनी और दिशा-निर्देश
मौसम विभाग ने लोगों को सचेत रहने की सलाह दी है, खासकर नदियों और नालों के किनारे बसे इलाकों में। साथ ही भूस्खलन-प्रवण क्षेत्रों में विशेष सावधानी बरतने को कहा गया है।
- बारिश और बिजली कड़कने के समय घरों के भीतर ही रहें।
- अनावश्यक बाहर निकलने से बचें।
- पहाड़ी रास्तों पर यात्रा करते समय सावधानी बरतें।
🔹 मानसून ने मचाई थी तबाही
गौरतलब है कि उत्तराखंड से 26 सितंबर को मानसून की विदाई हो चुकी है। इस बार मानसून सामान्य से 22% ज्यादा सक्रिय रहा और भारी तबाही मचाई।
- सबसे ज्यादा बारिश बागेश्वर जिले में हुई, जहां सामान्य से 241% ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई।
- सबसे कम बारिश पौड़ी जिले में दर्ज हुई, जो सामान्य से 30% कम रही।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अब कोई बड़ा बदलाव नहीं दिख रहा है, लेकिन पोस्ट-मानसून एक्टिविटीज के कारण मध्यम से तेज बारिश के हालात बने रहेंगे।

