सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और यातायात नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए नैनीताल पुलिस ने एक बड़ा अभियान चलाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर चले इस विशेष चेकिंग अभियान में ‘ड्रंक एंड ड्राइव’ के तहत 26 चालकों को गिरफ्तार किया गया और 34 वाहन सीज किए गए। इसके अलावा, तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहे 38 लोगों पर भी कड़ी कार्रवाई की गई।

यह अभियान डॉ. जगदीश चंद्र (एसपी क्राइम/यातायात) और श्री प्रकाश चंद्र (एसपी सिटी हल्द्वानी) के नेतृत्व में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में देर रात तक चलाया गया। पुलिस टीमों ने ‘अल्कोमीटर’ का उपयोग कर चालकों की जांच की, जिसके बाद कई गंभीर मामले सामने आए।

अभियान के मुख्य बिंदु:
ड्रंक एंड ड्राइव: नशे में गाड़ी चलाते पाए गए 26 चालकों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके वाहन जब्त कर लिए गए।
ओवर स्पीडिंग: तेज गति से वाहन चला रहे 38 लोगों के खिलाफ चालान किया गया, जिसमें से 9 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस (DL) को निरस्त करने की संस्तुति की गई है।
कुल जुर्माना: दिनांक 17-09-2025 को चले इस अभियान में कुल 520 चालकों पर यातायात नियमों के उल्लंघन के लिए कार्रवाई की गई और 1,31,900 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों को सुरक्षित वातावरण देना और सड़क दुर्घटनाओं की दर को कम करना है। नैनीताल पुलिस ने एक बार फिर जनता से अपील की है कि वे अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें और शराब पीकर या तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने से बचें।

