सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। नगर की संकरी सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या अब आम हो गई है। बुधवार को जाम के कारण जिला अस्पताल जा रही एक एंबुलेंस भी फंस गई। जाम खुलवाने में ट्रैफिक पुलिस को जमकर पसीना बहाना पड़ा।

बागेश्वर नगर में पार्किंग की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। दोपहिया वाहन अक्सर सड़क किनारे ही खड़े कर दिए जाते हैं। इनमें से कई वाहनों का हर महीने कई बार नो-पार्किंग जोन में खड़े होने पर चालान भी होता है।
बुधवार को जिला अस्पताल परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था। इस दौरान आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग जांच कराने पहुंचे, लेकिन वे भी जाम का हिस्सा बन गए। कई लोग घंटों की देरी से शिविर तक पहुंच सके।
इधर स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नगर की संकरी सड़कों पर वर्षों से जाम लग रहा है, लेकिन शासन-प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं है। उनका कहना है कि यदि शीघ्र ठोस कदम नहीं उठाए गए तो स्थिति और भी विकराल हो सकती है।

