इंजीनियर डे के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम
सीएनई रिपोर्टर। अल्मोड़ा
15 सितंबर को इंजीनियर डे (Engineers Day 2025) के उपलक्ष्य पर उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ, जनपद अल्मोड़ा के इंजीनियरिंग विभागों से जुड़े 13 अभियंताओं ने जिला अस्पताल अल्मोड़ा (District Hospital Almora) में स्वैच्छिक रक्तदान कर समाज सेवा का प्रेरणादायक उदाहरण पेश किया।

रक्तदान शिविर में जनपद अध्यक्ष दीपक सिंह मटियाली, जनपद सचिव प्रफुल्ल कुमार जोशी, प्रशांत पंत, सूरज रावत, दीपक तिवारी, हरीश बिष्ट, गौरव बिष्ट, मुकेश मिश्रा, हितांशी नैनवाल, रविंद्र रावत, वरुण पंत, अर्जुन नेगी, प्रकाश कन्याल, स्वाति पटवाल, पुनीता रानी और दिनेश पंवार सहित कई अभियंता मौजूद रहे।
अभियंताओं का कहना था कि इंजीनियर डे को केवल औपचारिकता के रूप में नहीं, बल्कि मानवता व समाजहित के कार्यों से जोड़कर मनाना ही इस दिवस का असली उद्देश्य है। रक्तदान के जरिए जरूरतमंद मरीजों की जान बचाई जा सकती है।
रेडक्रॉस सोसायटी और नगर निगम का भी सहयोग
इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसायटी अल्मोड़ा का भी विशेष सहयोग रहा। इस दौरान किशन गुरुरानी, नगर निगम पार्षद अमित शाह मोनू और अभिषेक जोशी भी उपस्थित रहे। रेडक्रॉस प्रतिनिधियों ने कहा कि इस प्रकार के स्वैच्छिक रक्तदान शिविर (Voluntary Blood Donation Camp) से अस्पतालों में रक्त की उपलब्धता बढ़ती है और आपातकालीन परिस्थितियों में मरीजों की जान बचाने में मदद मिलती है।
जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवनदान
अभियंताओं ने बताया कि रक्तदान का मुख्य उद्देश्य यही है कि किसी भी जरूरतमंद मरीज को आवश्यकता पड़ने पर खून की कमी ना हो और उसकी जान बचाई जा सके। उन्होंने सभी युवाओं से भी रक्तदान को जीवनदान का कार्य मानते हुए इसमें आगे आने की अपील की।

