सीएनई रिपोर्टर । अल्मोड़ा
अल्मोड़ा में विधायक मनोज तिवारी और महापौर अजय वर्मा ने एनटीडी से बियरशिवा मार्ग का निरीक्षण किया। नगर निगम द्वारा निर्मित सड़क को संतोषजनक पाया गया, जबकि नाली निर्माण में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।
एनटीडी से बियरशिवा की ओर बनाई जा रही सड़क का गुरुवार को विधायक मनोज तिवारी (बारामंडल, अल्मोड़ा) और महापौर अजय वर्मा (नगर निगम, अल्मोड़ा) ने स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर निगम की ओर से सहायक नगर आयुक्त लक्ष्मण सिंह, अपर सहायक अभियंता दीपक सिंह मटियाली, अवर अभियंता मिनिका टाकुली, वर्क एजेंट बसंत बल्लभ पांडे मौजूद रहे।

निरीक्षण के समय स्थानीय निवासी सौरभ वर्मा, मुकेश नेगी, सुंदर मटियानी, पूरन सिंह रौतेला सहित कई लोग भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने मौके पर निर्माण की प्रगति और गुणवत्ता का बारीकी से मूल्यांकन किया।
नगर निगम अल्मोड़ा द्वारा निर्मित सड़क को निरीक्षण दल ने संतोषजनक पाया। साथ ही सिचाई विभाग द्वारा नाली निर्माण कार्य की समीक्षा भी की गई। इस दौरान विधायक ने मौके पर ही सिचाई खंड, अल्मोड़ा के अधिशासी अभियंता से दूरभाष पर वार्ता कर नाली निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण कार्य की गति और गुणवत्ता को लेकर संतोष जताया तथा उम्मीद जताई कि सड़क और नाली निर्माण कार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण होंगे।

