रानीखेत: देश का 79वाँ स्वतंत्रता दिवस रानीखेत स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) विभाग के कार्यालय में पूरे उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक चौधरी ने गरिमापूर्ण तरीके से ध्वजारोहण किया।
ध्वजारोहण के बाद सभी कर्मचारियों और अधिकारियों ने राष्ट्रगान गाया और देश के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान देश भक्ति के गीत गाए गए और “भारत माता की जय” के नारे लगाए गए, जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया।
इस समारोह में सहायक अभियंता गिरीश पांडे, अपर सहायक अभियंता जगदीश पपनै, सहायक अभियंता मदन वर्मा और अपर सहायक अभियंता हरीश कनवाल सहित विभाग के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
यह समारोह राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के कर्मचारियों में देशभक्ति की भावना को और मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास था।

