HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: भाजपा की झोली में गईं जिला पंचायत अध्यक्ष समेत 07 प्रमुख...

अल्मोड़ा: भाजपा की झोली में गईं जिला पंचायत अध्यक्ष समेत 07 प्रमुख की सीटें

👉 कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच जिला पंचायत अध्यक्ष व प्रमुखों का चुनाव संपन्न
👉 कांग्रेस ने ब्लाक प्रमुख की 03 सीटें जीतीं, एक पद पर निर्दलीय का कब्जा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: कई दिनों की जद्दोजहद व दांवपेंच के बाद आखिर गुरुवार को त्रिस्तरीय चुनाव का चुनावी पिटारा खुल गया। कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच जिला पंचायत अध्यक्ष और जिले के नौ ब्लाकों में ब्लाक प्रमुख पद के लिए मतदान हुआ और मतगणना के बाद परिणाम घोषित कर दिए गए। इस चुनाव में जिले में भाजपा का परचम लहराया। जिला पंचायत अध्यक्ष समेत 11 में से 7 ब्लाक प्रमुख सीटें भाजपा की झोली में गई हैं।

भाजपा व कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा वाली जिला पंचायत अल्मोड़ा की सीट के लिए हुए चुनावी मुकाबले में यह सीट भाजपा ने जीत ली। जिसमें भाजपा की प्रत्याशी हेमा गैड़ा के सिर जिला पंचायत अध्यक्ष का ताज सजा है। हेमा गैड़ा को कुल 45 मतों में से सर्वाधिक 24 मत मिले, जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की सुनीता कुंजवाल को 20 वोट मिले और उक्रांद की सरस्वती किरौला को मात्र एक मत मिला। हेमा गैड़ा को विजयी घोषित किया गया। वहीं जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद पर 26 मत लेकर सुरेंद्र सिंह नेगी विजयी रहे जबकि उनके प्रतिद्वंदी शम्भू सिंह रावत को 19 मत​ मिले। परिणाम घोषित होते ही जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर जीत पर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने धारानौला में आतिशबाजी व नारेबाजी कर जश्न मनाया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष महेश नयाल समेत तमाम भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। (ब्लाक प्रमुख आगे पढ़िये…)
—————
प्रमुख की 07 सीटों पर कमल खिला

अल्मोड़ा: जिले में कुल 11 विकासखंडों में से सल्ट व ताकुला में पहले ही ब्लाक प्रमुख पद पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है, जबकि शेष नौ ब्लाकों में गुरुवार को ब्लाक प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख व कनिष्ठ उप प्रमुखों के लिए चुनाव हुआ। जिले में प्रमुख की 3 सीटें कांग्रेस, 01 सीट निर्दलीय के हाथ लगी, जबकि 07 सीटों पर कमल खिला।

विकासखंड हवालबाग में प्रमुख पद के लिए दो प्रत्याशी बबीता भाकुनी व हिमानी कुंडू मैदान में थीं, इनमें से 32 मत लेकर भाजपा की हिमानी कुंडू विजयी रही, जबकि बबीता भाकुनी को मात्र 08 मत मिले। भिकियासैंण में तीन प्रत्याशियों में से 13 मत लेकर भाजपा के सतीश नैनवाल विजयी रहे, जबकि प्रति​द्वंदी दीपक करगेती को 11 और गीता देवी को 0 मत मिले। उधर भैंसियाछाना में प्रमुख पद पर 16 मतों के साथ भाजपा की नीमा आर्या विजयी घोषित हुई जबकि इनके प्रतिद्वंदी सूरज कुमार को मात्र 5 मत मिले। धौलादेवी विकासखंड में प्रमुख पद के 4 प्रत्याशियों में से कांग्रेस की लीला 12 मत लेकर विजयी रहीं, जबकि आशा नेगी को 7, चित्रलेखा सिंगवाल को 12 व मीना भैसोड़ा को 9 मत मिले। बराबर वोट मिलने से अगले राउंड चले और तीसरे राउंड में वरीयता गणना में लीला विजयी हुईं।

चौखुटिया ब्लाक प्रमुख के चुनाव में भाजपा की चेतना नेगी 22 मत लेकर विजयी रहीं, जब​कि उनके प्रतिद्वंद महेश लाल को 11 वोट मिले। लमगड़ा ब्लाक प्रमुख के चुनाव में भाजपा के त्रिलोक सिंह जीते। उन्हें 17 वोट मिले, जबकि अन्य प्रत्याशियों राधा बिष्ट को 12 व विनीत बोरा को 9 वोट मिले। स्याल्दे में प्रमुख पद पर 30 मत लेकर भाजपा के मथुरा दत्त विजयी घोषित हुए, उनके प्रतिद्वंदी भूपाल सिंह को 6 मत मिले। द्वाराहाट ब्लाक प्रमुख पद की चुनावी लड़ाई में सर्वाधि​क 23 मत लेकर कांग्रेस की आरती किरौला विजयी घोषित हुई। इस पद के अन्य उम्मीदवारों में कुंती फुलारा को 01 व ममता भटट को 15 वोट मिले। ताड़ीखेत में ब्लाक प्रमुख पद का ताज निर्दलीय प्रत्याशी बबली मेहरा के सिर सजा। उन्हें 21 मत मिले, जबकि रचना रावत को 13 व विमला रावत को 6 मत मिले। यहां उल्लेखनीय है कि सल्ट में प्रमुख पद पर पहले ही कांग्रेस की कंचन रावत और ताकुला में भाजपा की मीनाक्षी आर्या निर्विरोध चुनी जा चुकी हैं।

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments