सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (UOU) के नवनियुक्त कुलपति, प्रो. नवीन चंद्र लोहनी, ने कार्यभार संभालते ही राज्य के हर वंचित व्यक्ति तक उच्च शिक्षा पहुंचाने का एक महत्वाकांक्षी अभियान शुरू कर दिया है। इस अभियान के तहत, विश्वविद्यालय प्रचार-प्रसार पर युद्ध स्तर पर काम कर रहा है, ताकि दूरस्थ शिक्षा के लाभों से हर कोई अवगत हो सके।

डिजिटल और जमीनी स्तर पर प्रयास
प्रो. लोहनी ने इस मिशन को दो मोर्चों पर शुरू किया है। एक तरफ, उन्होंने विश्वविद्यालय के सभी विभागों को अपने-अपने पाठ्यक्रमों से जुड़े 5 मिनट के वीडियो बनाने का निर्देश दिया है। ये वीडियो कार्यक्रमों की जानकारी देने के साथ-साथ उनसे मिलने वाले रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों के बारे में भी बताएंगे। इन वीडियो का निर्देशन वह खुद कर रहे हैं।
दूसरी तरफ, वर्तमान प्रवेश सत्र में प्रचार-प्रसार के लिए राज्य के सभी 13 जिलों में 13 विशेष टीमें गठित की गई हैं। ये टीमें कॉलेजों और स्कूलों में जाकर गोष्ठियों का आयोजन करेंगी। इन गोष्ठियों में छात्रों, स्थानीय प्रतिनिधियों, पत्रकारों और UOU के क्षेत्रीय कार्यालयों के अधिकारियों को शामिल किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक सही जानकारी पहुंचाई जा सके।
तीन चरणों में चलेगा अभियान
यह प्रचार अभियान कुल तीन चरणों में चलाया जाएगा:
पहला चरण: इसकी शुरुआत 3 अगस्त को हल्द्वानी के पास विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांव बसानी से हुई, जिसका उद्घाटन स्वयं कुलपति ने किया। 4 अगस्त को हरिद्वार के रुड़की में भी चमनलाल डिग्री कॉलेज और बीएसएम शिक्षण संस्थान में कार्यक्रम आयोजित किए गए। यह चरण 8 अगस्त तक चलेगा।
दूसरा चरण: यह 18 अगस्त 2025 से 22 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा।
तीसरा चरण: यह 1 सितंबर से शुरू होगा।
कुलपति प्रो. लोहनी का यह प्रयास दर्शाता है कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय केवल डिग्री देने वाली संस्था नहीं, बल्कि हर व्यक्ति को शिक्षित करने के अपने मूल उद्देश्य के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस अभियान से राज्य के दूर-दराज के इलाकों में भी उच्च शिक्षा का प्रकाश पहुंचने की उम्मीद है।

