करोड़ों की परीक्षा धांधली टली
सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के विजन ‘नकल मुक्त परीक्षा’ के तहत नैनीताल पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। हल्द्वानी में सक्रिय एक बड़े नकल गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह 6 अगस्त, 2025 से शुरू होने वाली SSC की परीक्षा में नकल कराने की योजना बना रहा था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, प्रहलाद नारायण मीणा ने जनपद में नकल की रोकथाम के लिए सख्त निर्देश दिए थे। इसी क्रम में पुलिस को हल्द्वानी शहर में एक नकल गिरोह के सक्रिय होने की गुप्त सूचना मिली।
पुलिस टीम की शानदार कार्रवाई
इस इनपुट के आधार पर पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश चन्द्र और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने 3 अगस्त 2025 को हल्द्वानी के टीपीनगर क्षेत्र में स्थित होटल जलविक के कमरा नंबर 103 पर छापा मारा। छापे के दौरान पुलिस ने 9 आरोपियों को नकल के उपकरणों के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों और उनकी योजना का खुलासा
पूछताछ में पता चला कि गिरोह के दो मुख्य सरगना सुनील कुमार (बागपत, उत्तर प्रदेश) और परविंदर कुमार (देहरादून) हैं। ये दोनों दिसंबर 2024 से हल्द्वानी के मानपुर पश्चिम में स्थित ज्ञानकोश डिजिटल लाइब्रेरी को लीज पर चला रहे थे। इनका मकसद ऑनलाइन परीक्षाओं में छात्रों से 4-4 लाख रुपये लेकर उन्हें पास कराना था। वे एनीडेस्क और एमी एडमिन जैसे रिमोट डेस्कटॉप सॉफ्टवेयर के जरिए सॉल्वरों की मदद से नकल कराते थे।
गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान रमाकांत शर्मा उर्फ राहुल, अभिषेक कुमार, विशाल गिरी, आफताब खान, अरुण कुमार, शिव सिह और जसवीर सिंह के रूप में हुई है। इनमें से कई आरोपियों का पहले से ही आपराधिक इतिहास रहा है, जिनमें धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले शामिल हैं।
बरामदगी और कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने मौके से 2 लैपटॉप (लेनोवो थिंकपैड और एचपी), 1 वाईफाई डोंगल और 11 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ थाना हल्द्वानी में धारा 318(4), 319(2), 3(5) बीएनएस और 66(D) आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस सफल ऑपरेशन के लिए पूरी टीम को 2,500 रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है।
छापेमारी करने वाली टीम में शामिल थे:
- निरीक्षक राजेश कुमार यादव (SHO हल्द्वानी)
- वरिष्ठ उप निरीक्षक महेन्द्र प्रसाद
- एसआई संजीत राठौड़ (प्रभारी एसओजी)
- एसआई प्रेम राम विश्वकर्मा, गौरव जोशी, फिरोज जालम
- हेड कांस्टेबल मनोज टम्टा और इसरार नवी
- कांस्टेबल ललित मेहरा, अनिल टम्टा, अमर सिंह, सुभाष राणा, भूपेंद्र ज्येष्ठा, कुन्दन सिंह, धीरेन्द्र अधिकारी, संतोष बिष्ट और अरुण राठौर।

