सीएनई रिपोर्टर। रुड़की पुलिस ने नगर निगम के एक सहायक अभियंता (AE) को ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपये की डिमांड करने वाले एक आरोपी को धर दबोचा है. पुलिस ने आरोपी को 50,000 रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है और उसके पास से यह रकम भी बरामद कर ली है. आरोपी पर मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है.
कैसे हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल?
हरिद्वार जिले के एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि रुड़की नगर निगम में क्लर्क के पद पर कार्यरत राजीव भटनागर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि लगभग 10-12 दिन पहले नगर निगम के AE प्रेम कुमार शर्मा और वे अपने दफ्तर में बैठे थे. इसी दौरान पथरी, हरिद्वार का रहने वाला एक व्यक्ति उनसे मिलने आया.
ठेके की बात के बहाने बनाई गोपनीय वीडियो
शिकायतकर्ता के अनुसार, उस शख्स ने नगर निगम में ठेकेदारी और ठेके से संबंधित बातें कीं. इस बातचीत के दौरान उसने गोपनीय तरीके से वीडियो रिकॉर्ड कर ली. आरोप है कि इस वीडियो को एडिट कर जेई गुरुदयाल को दिखाया गया, जिससे AE और जेई दोनों घबरा गए. मौके पर मौजूद ठेकेदार निखिल वर्मा ने जब उनकी चिंता का कारण पूछा, तो उन्हें ब्लैकमेलिंग की जानकारी मिली.
20 लाख की डिमांड, 50 हजार लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
निखिल वर्मा ने बताया कि आरोपी व्यक्ति 20 लाख रुपये की मांग कर रहा था और 16 लाख रुपये में सौदा तय कर दिल्ली-हरिद्वार रोड पर कोर कॉलेज के पास मिलने को कह रहा था. भटनागर ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी.
पुलिस की योजना के अनुसार, भटनागर 50,000 रुपये लेकर कोर कॉलेज अंडरपास पर पहुंचे, लेकिन आरोपी ने जगह बदल दी थी. बाद में आरोपी ने उन्हें व्हाट्सएप कॉल पर शांतरशाह अंडरपास पर बुलाया. वहीं, शांतरशाह अंडरपास पर आरोपी को 50,000 रुपये लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ये रुपये भी बरामद किए.
पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

