यह ग्रामीण मार्ग हुए बाधित
सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। मानसून सीजन में इस बार नैनीताल जनपद में अच्छी बारिश हो रही है। विगत 24 घंटों में काठगोदाम व आस—पास के क्षेत्रों में सर्वाधिक बारिश दर्ज हुई है। वहीं, रामनगर में सबसे कम बारिश हुई है।
जिला आपदा प्रबंधन केंद्र नैनीताल से मिली जानकारी के अनुसार विगत 24 घंटों में नैनीताल के स्नोव्यूह में 10.5 एमएम, हल्द्वानी के काठगोदाम में 25 एमएम, कैंचीधाम में चार एमएम, कालाढूंगी में 6, रामनगर में 1.2, खनस्यू में 2, मुक्तेश्वर में 7.3 तथा चोरगलिया में 6 एमएम बारिश दर्ज की गई। बिजली—पानी की व्यवस्था संपूर्ण जनपद में सामान्य है। फिलहाल दो ग्रामीण मार्ग बारिश के चलते बंद हैं।
निर्माणखंड नैनीताल अंतर्गत चोपड़ा—दुमगांव कूलमार्ग तथा पीएमजेसीवाई ज्योलीकोट अंतर्गत भुजियाघाट—सूर्या गांव मोटर मार्ग फिलहाल बंद हैं। जिनकी आज शाम तक खुलने की उम्मीद है। इधर मौसम विभाग ने आज भी नैनीताल, देहरादून व बागेश्वर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जनपदों में कहीं हल्की, कहीं मध्यम तो कहीं तेज बारिश हो सकती है। 18 जुलाई तक मानसूनी बारिश का क्रम जारी रहेगा।
Rain Fall 24 Hours (in mm)
- Nainital (Snow View)- 10.5 mm
- Haldwani (Kathgodam)-25.0 mm
- shree Kainchi dham – 17.2 mm
- Betalghat- 4.0 mm
- Kaladhungi – 6.0 mm
- Ramnagar – 1.2 mm
- Khansyu- 2.0 mm
- Mukteshwar- 7.3mm
- Chorgaliya- 6.0 mm
– जिला आपदा प्रबंधन/जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र, नैनीताल


