ब्रेकिंग न्यूज : बिंदुखत्ता इंदिरानगर प्रथम में कोरोना संक्रमित युवक ने दम तोड़ा, हड़कंप
विक्की पाठक
मोटाहल्दू/ बिंदुखत्ता। टीबी से पीड़ित व्यक्ति को विगत 13 अगस्त को हल्द्वानी के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था, जिसमें उसकी कोरोना वायरस रिपोर्ट पोजेवटिव पाई गई और आज बिन्दुखत्ता के इंदिरानगर प्रथम में 30 वर्षीय युवक की एसटीएच चिकित्सालय में कोरोना संक्रमण से बुधवार की दोपहर मौत हुई है।
युवक की मौत के बाद स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू के डॉक्टर संजय चौहान ने बताया कि बिन्दुखत्ता के इंदिरा नगर प्रथम क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाने के बाद वहां मृतक व्यक्ति के संपर्क में आए हुए लोगों के कोरोना सैंपल लिए जाएंगे।
19 दिन के भीतर लालकुआं क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के चलते 4 मौतें होने से हड़कंप मचा हुआ है। इससे पूर्व लालकुआं के बंगाली कॉलोनी क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ता की पत्नी की गत दो अगस्त को व 8 अगस्त को वही की 35 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हो चुकी है मौत वही 16 अगस्त को वार्ड नंबर 2 निवासी बुजुर्ग की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। वही लालकुआं के वार्ड नंबर दो के लिए राहत भरी खबर है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 26 लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई नेगेटिव। वह डॉक्टर चौहान ने बताया कि आज rt-pcr में 52 लोगों के मोटाहल्दू प्राथमिक विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सैंपल लिए गए हैं एक-दो दिन के भीतर इनकी रिपोर्ट भी आ जाएगी।