Breaking NewsCovid-19Uttar Pradesh
अंबेडकर नगर ब्रेकिंग : अकबरपुर कोतवाल सहित 20 कोरोना पॉजिटिव मिले

अंबेडकरनगर। कोरोना का संक्रमण थम नहीं रहा है। इसकी चपेट में रोजाना लोग आ रहे हैं। राहत की बात है कि स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है।
सोमवार को आई रिपोर्ट में अकबरपुर कोतवाल सहित कुल 20 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसमें अधिकांश लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है और संपर्क में आने वाले लोगों को क्वारंटाइन कराते हुए आज सभी के नमूने लेकर जांच के लिए लखनऊ भेजे जा रहे हैं। जिले में अब तक कुल 523 लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। इसमें 311 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं। कलेक्ट्रेट सभागार को बैठक होने से पूर्व और बाद में सैनिटाइज कर जरूरी कार्य संपन्न हो रहे हैं। सोमवार को भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में फिर इजाफा हुआ। पूर्व विधायक जयशंकर पाण्डेय को बुखार आने पर कोरोना की जाँच करायी गयी। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।