हल्द्वानी अपडेट : महिला एम्स ऋषिकेश में भर्ती, हादसे में महिला का हाथ कटकर अलग हुआ था
डॉक्टरों बोले....

Haldwani News | काठगोदाम क्षेत्र में हैड़ाखान के पास मंगलवार रात हुए हादसे में महिला का दाहिना हाथ कटकर अलग हो गया। जिसे अब एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया है, जहां महिला की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि अगर समय रहते हाथ को जोड़ दिया जाता तो शायद ठीक हो जाता।
बता दें कि, हैड़ाखान के रहने वाले रेवाधर अपनी पत्नी विमला देवी व बच्चों के साथ मंगलवार को चोरगलिया के सूर्यादेवी मंदिर गए थे। देर शाम को वह स्कॉर्पियो गाड़ी से वापस लौट रहे थे। घर से सात किलोमीटर पहले ही वन विभाग के गेस्ट हाउस के निकट गाड़ी अनियंत्रित हो गई और एक बड़े पेड़ से टकरा गई। हादसे में विमला देवी का दाहिना हाथ कटकर अलग हो गया।
परिजनों ने उसे उठाकर गाड़ी में रख लिया। फिर रेवाधर ने अपने बड़े भाई मनीराम व अन्य परिजनों को फोन करके बुलाया। इस बीच सूचना पर मौके पर पहुंचे कांस्टेबल महेश राणा व साथियों ने महिला समेत सभी घायलों को गाड़ी से निकाला और एंबुलेंस से एसटीएच भिजवाया। जहां से महिला को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया। हादसे में पति समेत दो बच्चों को भी हल्की चोट आईं। उल्लेखनीय है कि महिला के चार बच्चे हैं और उसका पति वाहन चालक का कार्य करता है।
हल्द्वानी : पेड़ से टकराई स्कार्पियो, महिला का हाथ कटकर अलग हुआ